पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से किए जाने के बाद भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उबाल देखी जा रही है। बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने बोकारो के चास चेकपोस्ट सुभाष चौक के पास विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका और कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। ऐसे में पाकिस्तान विदेश मंत्री के द्वारा ओसामा बिन लादेन से भारत के प्रधानमंत्री की तुलना करना पाकिस्तानियों की बौखलाहट को दर्शाता है। पाकिस्तान खुद एक आतंकवादी देश है ऐसे में इस तरह की हरकत उनके मानसिकता को दर्शाती है। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने नारेबाजी की।
क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सियासी हमले करने में जुटे हैं। गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने सारी हदें पार कर दीं। भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: उद्घाटन से पहले ही धंसे पुल मामले में डेढ़ साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे भुट्टो ने एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए भुट्टो ने कहा कि दोनों भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।