बोकारो में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पुलिस और सीआरपीएफ की सख्ती के बावजूद नक्सलियों ने पोस्टर बाजी करके इलाके में सनसनी फैला दी है। बीती रात पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पत्थर कटवा, पलामू, सारूबेडा, हरलाडीह इलाके में पोस्टर चिपकाया है। नक्सली 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA स्थापना मना रहे हैं। इसी स्थापना दिवस को लेकर इस तरह की कार्रवाई नक्सलियों के द्वारा की गई है। हालांकि पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है।
पोस्टर में युवाओं से की गई अपील खनिज संपदा बचानी है तो PLGA में शामिल हो जाय। इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस की सक्रियता के कारण अब नक्सलियो को लेवी भी नहीं मिल पा रहा है। उनके खर्चे, संसाधन, सहयोग सीमित हो गए हैं। लिहाजा पोस्टरबाजी कर नक्सली अपनी उपस्थिति का एहसास कराने मे जुटे हैं.पोस्टर बाजी के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च अभियान तेज कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Bokaro: खेलो झारखंड कार्यक्रम का समापन, आयोजित किए गए खेलकूद प्रतियोगिता
जनाधार को बहाल करने के लिए नक्सली में बौखलाहट
तकरीबन एक दशक से खिसकते जनाधार को बहाल करने के लिए नक्सली बौखलाहट में है। यही वजह है कि नक्सली लंबे अरसे के बाद बाइक से क्षेत्र मे दहशत फैलाने के लिए घूमते देखे गए. खबर है कि पुराने साथियों को रिझाने में जुटे हैं। कई नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है या फिर संगठन से तौबा कर मुख्यधारा में जुड़ गये हैं। ऐसे में जंगलों में रहने और खाने का भी नक्सलियों को संकट हो गया है. पुराने साथियों को साथ लेने की जुगत में जुटे नक्सली बौखलाहट में है।