देहरादून में रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एक अपराधी विशाल कुमार जो सराय थाना क्षेत्र के मझौली का रहने वाला है। वही दूसरा अमृत कुमार को पुलिस ने बिदुपुर से गिरफ्तार किया है वहीं विशाल के मोबाइल पर लूट पर लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे गए हैं। विशाल के जीजा प्रिंस के द्वारा यह ट्रांजैक्शन किया गया है। सूत्रों की मानें तो विशाल के जीजा प्रिंस पूरे लूट कांड में शामिल है और लूट का पैसा विशाल के एकाउंट पर भेजा गया है। इसके बाद उत्तराखंड से एसटीएफ की टीम भी वैशाली में आकर कई दिनों से देहरादून में हुई लूट मामले को खंगाल रही थी। बता दें कि 9 नवंबर को रिलायंस के शोरूम से अपराधियों ने बंदूक की नोक पर रखकर 20 करोड़ के आभूषण की लूट की थी। जो शोरुम में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी थी।
‘न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री’.. योगी के मंत्री ने सीएम नीतीश की घोषणा पर कसा तंज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर उत्तर...