नयी दिल्ली:दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। चुघ ने विपक्षी दलों पर गरीब मुस्लिमों, विधवा महिलाओं और बच्चों के हितों को दरकिनार कर भू-माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने दशकों तक तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए वक्फ बोर्ड को अपने वोट बैंक का हथियार बनाया और मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक जैसे कुप्रथाओं के बंधन में जकड़े रखा। चुघ ने जोर देकर कहा कि आज जब सरकार वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं से मुक्त कर गरीब मुस्लिमों के हित में काम करना चाहती है, तब विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “देश अब समझ चुका है कि ये वही लोग हैं जो तुष्टीकरण की राजनीति करते आए हैं। ये लोग गरीब मुस्लिम बहनों और बच्चों के साथ खड़े होने के बजाय भू-माफियाओं के पक्ष में खड़े हैं।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। सरकार का दावा है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाएगा, वहीं विपक्ष और कई मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह विधेयक समुदाय की संपत्तियों के लिए खतरा है और सरकार को अनुचित अधिकार देता है। इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भी कड़ा विरोध जताया है। चुघ ने ट्रिपल तलाक के उन्मूलन का जिक्र करते हुए भाजपा की मुस्लिम सुधार नीतियों को रेखांकित किया और विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति को प्राथमिकता देने का इल्जाम लगाया। इस बीच, विधेयक को लेकर संसद में भी चर्चा तेज हो गई है, और यह देखना बाकी है कि यह विवादास्पद मुद्दा आगे कैसे आकार लेता है।