बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना स्थित अपने आवास पर बीजेपी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक करीब सवा घंटे तक चली, जिसमें चुनावी तैयारियों और राज्य के विकास कार्यों को लेकर गहन चर्चा हुई। सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के सभी नेताओं से बात की। हालांकि बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने मीडिया से कोई बयान नहीं दिया।
बैठक खत्म होने के बाद सीएम आवास से बाहर निकले मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बैठक में बिहार के विकास के रोड मैप को लेकर चर्चा हुई है। जिस तरह से हम लोगों ने 24 लाख रोजगार दिए हैं, अब उसी तरह10 लाख और लोगों को रोजगार देने के लिए हम लोगों ने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार लगातार बिहार के लोगों के हित में काम कर रही है। वहीं बिहार में चुनाव को लेकर क्या बात हुई, उसपर उन्होंने कहा कि नहीं इस पर कोई नहीं बात हुई। बिहार के लोगों को कैसे रोजगार दिया जाए और कैसे उनकी उन्नति हो, इन सभी बातों पर चर्चा हुई।
भारतीय सेना ने सिंदूर की रक्षा की है.. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तेजस्वी यादव ने कही ऐसी बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में बीजेपी नेताओं से उनके मंत्रालयों में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान की गई घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश भी दिए।