पटना - स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में इस वर्ष बिहार के शहरों और नगर निकायों की धूम रही। पटना को जहां वाटर प्लस का सर्टिफिकेशन मिला है, वहीं कचरा मुक्त शहर (जीएफसी)में पटना और गयाजी को थ्री स्टार रेटिंग हासिल हुई है। जीएफसी में ही भागलपुर और सुपौल को एक स्टार रेटिंग मिली है।
बिहार के सौ शहरों को ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेशन इस बार स्वच्छता रैंकिंग में हासिल हुआ है। साथ ही, बिहार के प्राचीन और धार्मिक शहर गयाजी को ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट मिला है। तीन लाख से दस लाख आबादी की श्रेणी में गयाजी को स्वच्छता में राज्य में दूसरा स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 27 वां स्थान हासिल हुआ है।
Samrat Choudhary on PM Modi: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गिनाईं केंद्र की उपलब्धियां
गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए स्वच्छता रैंकिंग 2024 के परिणाम के मुताबिक, दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पटना को स्वच्छता में राज्य में पहली रैंकिंग हासिल हुई है और राष्ट्रीय स्तर पर इसे 21वीं रैंकिंग मिली है। जीएफसी में पटना और गया को तीन स्टार रेटिंग मिली है।
दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत साफ-सफाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश के विभिन्न शहरों/ नगर निकायों को पुरस्कृत किया। पटना की साफ- सफाई को लेकर अनवरत काम कर रहे पटना नगर निगम को इस स्वच्छता रैंकिंग में मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड मिला है।
महामहिम राष्ट्रपति ने स्वच्छता सर्वे का रिजल्ट जारी करने के साथ ही नगर निकायों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से सचिव अभय कुमार सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा के अलावा दो महिला सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मियों ने प्रतिनिधित्व किया।
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार का स्वच्छता पर विशेष फोकस है और यही कारण है कि हमारे शहर दिन-ब-दिन साफ-सुथरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग और अच्छी हो इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।
PM Modi Bihar visit: पीएम मोदी ने मोतिहारी में सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम के साथ किया रोड शो
विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि राज्य के सभी नगर निकायों को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में सभी उचित कदम उठाए जाएंगे और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में और भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने दो महिला सफाईकर्मी सुलेखा देवी और मानती देवी भी दिल्ली गई हैं। शनिचरा स्थान की रहने वाली सुलेखा देवी आठ वर्षों से पटना नगर निगम में कार्यरत हैं, वहीं चीना कोठी मंदिरी की निवासी मानती देवी दो साल से नगर निगम में सफाईकर्मी के तौर पर सेवा दे रही हैं।
गौरतलब है कि पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में सिर्फ दो शहरों को पटना और सुपौल को एक स्टार रेटिंग मिली थी, जबकि इस बार दो शहरों को एक स्टार और दो शहरों को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। पिछली बार छप्पन शहरों को ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेट मिला था, वहीं इस वर्ष सौ शहरों को यह उपलब्धि हासिल हुई है। पिछले वर्ष किसी भी शहर को ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट नहीं मिला था। देश भर में अठ्ठासी गंगा शहरों वाले नगर निकायों में इस बार पटना को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछली बार यह छठे स्थान पर था।