रांची: 107 प्रखंड विकास पदाधिकारीयों का राज्य सरकार ने स्थानांतरण पदस्थापन किया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर ग्रामीण विकास विभाग ने सुचित किया है। इसके तहत वरुण कुमार को चान्हो रांची का बीडीओ, एजाज हुसैन अंसारी को तोपचांची लक्ष्मण यादव को बाघमारा विशाल कुमार पांडे को टुंडी अमृता सिंह को चालकुशा अनुज बंदों को मनातू अरुण कुमार मुंडा को पोटका सुषमा आनंद को बोला राजेश कुमार सिंह को रामेश्वर दुमका सौरभ कुमार को कथैकुंड दुमका कमलेंद्र कुमार सिंह को रामगढ़ दुमका प्रधान हंसदक को मनोहरपुर शशि संदीप सोरेन को मार्गो मुंडा का बीडीओ बनाया गया है। नवीन चंद्र झा को तौर पर एकता वर्मा को इचागढ़ अनिल कुमार पासवान को बरियातू, लातेहार, सीमा कुमारी को जारीडीह भेजा गया है।
डोडा की खाई में बुझा बिहार का वीर सितारा: भोजपुर के हरे राम कुंवर की शहादत से गांव से कश्मीर तक शोक
Hare Ram Kunwar martyr: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान हुए भीषण हादसे ने बिहार के भोजपुर जिले...




















