बिहार के मुजफ्फरपुर में 11 थानेदार और दो इंस्पेक्टर का तबादला हो गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने सभी का तबादला किया है। कई थानेदारों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत मिल रही थी जिसके बाद एसएसपी ने सभी डीएसपी व एएसपी को बैठाकर उनका मंतव्य लिया। इसके बाद तबादले की सूची जारी की गई।
पीएम मोदी के ‘मन की बात’, टी20 विश्व कप जीत और पेरिस ओलंपिक पर की चर्चा
नगर थानेदार विजय कुमार को सदर ए अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। सदर अंचल इंस्पेक्टर रेखा कुमारी को लाइन क्लोज किया गया है। सदर बी अंचल इंस्पेक्टर शरत कुमार को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह को लाइन क्लोज किया गया है। मीनापुर थानेदार मुन्ना कुमार गुप्ता के खिलाफ एसएसपी से अकुशल व्यवहार की शिकायत की गई थी। उन्हें लाइन क्लोज किया गया है। गायघाट थानेदार पुरुषोत्तम यादव को लाइन क्लोज किया गया है। 50 से अधिक सिपाहियों ने पानापुर करियात थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद मनियारी थानाध्यक्ष को हटाकर पानापुर करियात का थानेदार बनाया गया है। एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी डॉ. ललन पासवान के खिलाफ कई नर्सिंग होम संचालकों ने शिकायत की थी। वहीं गरहां थानेदार विनोद दास ने खुद ही थानेदारी से हटने के लिए आवेदन दिया था।
- प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी गायघाय थानाध्यक्ष
- देवब्रत कुमार सिकंदरपुर से मनियारी थानाध्यक्ष
- शरत कुमार सदर बी इंस्पेक्टर से नगर थानाध्यक्ष
- विजय कुमार सिंह नगर थाना से सदर ए इंस्पेक्टर
- प्रमोद कुमार राय एसएशपी कोठी से सदर बी इंस्पेक्टर
- संतोष कुमार रजक पुलिस ऑफिस से मीनापुर थानेदार
- सुधाकर पांडेय साइबर थाना से कांटी थानाध्यक्ष
- रवि कुमार गुप्ता एएलटीएफ से काजीमोहम्मदपुर थानेदार
- गौरत साह सरैया थाना से एशकेएमसीएच ओपी प्रभारी
- आशीष कुमार ठाकुर सकरा थाना से गरहां थानाध्यक्ष
- उमाकांत सिंह मनियारी से पानापुर करियात थानाध्यक्ष
- हेमंत कुमार सदर थाना अनुसंधान से यजुआर थानाध्यक्ष
- रम राज यजुआर थानेदार से सिकंदरपुर थानाध्यक्ष