क्रिकेट को जुनून मानने वाले भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, और इसकी ताजा मिसाल बने हैं बिहार के समस्तीपुर जिले के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने IPL 2025 में धमाकेदार बल्लेबाज़ी से देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के साथ वे सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
गांव में जश्न, पूरे बिहार में गर्व
वैभव के पैतृक गांव में जैसे ही उनके शतक की खबर पहुँची, वहां जश्न का माहौल बन गया। पटाखे फूटे, मिठाइयां बंटी और लोग ढोल-नगाड़ों पर झूम उठे। सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा छा गई और बिहार के नेताओं, पूर्व क्रिकेटरों और हस्तियों ने उन्हें बधाइयों से नवाज़ा।
नेताओं ने की खुलकर तारीफ
- सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम): “बिहार के लाल ने कर दिया कमाल!”
- विजय सिन्हा: “दिग्गजों को पीछे छोड़ देने वाली पारी।”
- तेजस्वी यादव: “गर्व है बिहारी बॉय वैभव पर, इतिहास रच दिया।”
- चिराग पासवान: “बिहार के पहले खिलाड़ी जिन्होंने IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाया।”
- पवन सिंह और संजय झा सहित कई हस्तियों ने भी उनकी तारीफ की।
वैभव की ये पारी सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि हर छोटे शहर और गांव में पल रही प्रतिभाओं के लिए उम्मीद की किरण है। उनकी उम्र भले ही 14 साल है, लेकिन उनकी मानसिक दृढ़ता, खेल के प्रति समर्पण और तकनीक ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के समकक्ष ला खड़ा किया है।