मुज़फ़्फ़रपुर में दुस्साहसिक अपराधियों ने कांटी बाजार के अति व्यस्त इलाके में हथियार के बल पर गल्ला व्यव्सायी से 15 लाख रुपये लूट लिये। पूरी घटना कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी पुराना चौक की है, जहां गोला मंडी में दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने गल्ला दुकानदार नवल किशोर उर्फ पप्पू गुप्ता के दुकान पर पहुंचकर लूटपाट किया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

दिनदहाड़े लूटपाट के बाद कांटी बाजार के व्यवसायी व अन्य लोगों में दहशत भर गया है। मामले की जानकारी के बाद कांटी पुलिस पहुंच कर अपराधियों के भागे दिशा में पीछा करना शुरू कर दी है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि बाईक सवार तीन अपराधियों ने लगभग पंद्रह लाख रुपये लूट लिए हैं। सभी अपराधी मीनापुर की तरफ से आये थे और उधर ही भागे हैं। दो अपराधी हथियार से लैस थे, सीसीटीवी के अनुसार अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
बिहार में मोबाइल टॉर्च जलाकर छात्रों ने दिया एग्जाम.. सामने आया वीडियो, भड़कीं भाजपा विधायक
लूट की वारदात के बाद घटनास्थल पहुंचे राजद विधायक सह पूर्व मंत्री इस्राइल मंसूरी ने घटना पर रोष और क्षोभ व्यक्त करते हुए बताया कि 500 मीटर की परिधि में थाना है फिर भी एक जनप्रतिनिधि के दुकान से पंद्रह से बीस लाख की लूट हो जाती है। अपराधी को पुलिस का खौफ नहीं है। पूर्व मंत्री ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।