बिहार सरकार ने वीआईपी (VIP) सुरक्षा को और सख्त करने के लिए 16 नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने का फैसला किया है। हर गाड़ी की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये होगी। इस पूरी योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बिहार पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी स्वीकृति परिवहन विभाग को दे दी है। गृह विभाग ने 99 लाख 94 हजार 465 रुपये की दर से 16 बुलेटप्रूफ टोयोटा फोर्च्युनर कार खरीदने के लिए 15 करोड़ 99 लाख 11 हजार 440 रुपये की स्वीकृति दी है। गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब परिवहन विभाग को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जेडीयू में मची भगदड़ के बीच इस मुस्लिम नेता ने कर दी नीतीश कुमार की तारीफ..
मंत्री शीला कुमारी मंडल ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। यह फैसला गाड़ी सुरक्षा के दृष्टिकोण से है बहुत अच्छी बात है। हिफाजत कितनी जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है, ऑलरेडी हम लोग को सुरक्षा मिली है। बुलेटप्रूफ गाड़ी दूसरे राज्यों में है, लेकिन अपने यहां कम है। यहां भी अधिक हो जाएगा तो अच्छी बात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं आम जनता को ध्यान नीतीश कुमार देते हैं तो वीआईपी लोगों को भी ध्यान दे रहे हैं अच्छी बात है।
पटना में राहुल गांधी का ‘PA’ कर रहा था ठगी.. बिहार कांग्रेस में पोस्ट चाहिए तो लगेंगे 20 लाख
परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल ने कहा कि इससे पहले 20 बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद का एक प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था। अब सरकार ने नए सिरे से 16 बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद का निर्णय लिया है।