बिहार के औरंगाबाद से तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है।मृतक की पहचान नबीनगर शहर की 16 वर्षीय लड़की के रूप में की गई है। परिजनों ने तीन दिन पहले ही उसके अपहरण की प्राथमिकी नबीनगर थाना में दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में 3 युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
पटना में एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 17.50 लाख की लूट, अपराधियों ने ग्राहक से भी छीने रुपए
लड़की कोचिंग के लिए घर से निकली थी लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद लड़की की मां ने तीन दिन पहले ही उसके अपहरण की प्राथमिकी नबीनगर थाना में दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में 3 युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था लेकिन तीन दिन बाद 16 वर्षीय छात्रा का शव इंद्रपुरी सोन बराज से बरामद किया गया है उसके बाद लड़की की मां ने अपनी बेटी की सहेली, उसकी मां और बगल गांव के एक युवक पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
शव मिलने के बाद गुस्साय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया, हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत कर लोगों को समझाकर घर भेजा।घटना के संबंध में नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि छात्रा का शव रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था। जिसका पोस्टमार्टम आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।




















