बिहार सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार बिहार कैडर के कुल 167 आईपीएस अफसरों (IPS officers) ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के तहत अपनी संपत्ति का लेखा जोखा पेश किया है। वहीं 46 अधिकारीयों ने अपनी संपत्ति की घोषणा करते हुए पूरी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि इन सभी अफसरों द्वारा घोषित की गई संपत्ति के अनुसार 2 अफसर ऐसे भी है जिनके खाते में एक रुपया भी नहीं दिखा। वहीं दूसरी तरफ 16 आईपीएस ने शेयर, म्युच्युअल फंड, एलआईसी सहित अन्य स्कीमों में 1 करोड़ से अधिक रुपए का निवेश किया है।
सबसे अधिक नकद रखने वाले अधिकारी

बता दें कि आईपीएस अफसरों लिस्ट के टॉप 10 में 5 एडीजी और 3 आईजी, 1 डीआईजी और 1 एसपी रैंक के अफसर मौजूद है। वहीं मुजफ्फरपुर के एसपी जयंतकांत के साथ अन्य अधिकारियों के पास से 18 लाख रुपए से ज्यादा नकद पाए गए है।
16 आईपीएस के एक करोड़ से अधिक के निवेश

दो अफसरों के खातों में एक भी रुपए नहीं

सबसे कम संपत्ति वाले अफसर (जिनमें से कई ने पूरी डिटेल नहीं दी है)

यह भी पढ़ें : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला