इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाइजैक हुई जफर एक्स्प्रेस से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 190 यात्रियों को छुड़ा लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सुरक्षा बलों ने 190 यात्रियों को बचा लिया, इस दौरान 33 उग्रवादी मार गिराए गये लेकिन 21 बंधक और फ्रंटियर कोर के चार जवान भी मारे गए हैं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कुछ बंधकों की भी मौत हुई है। हालांकि, दूसरे स्थानों पर ले गए बंधकों का पता नहीं चल सका है।
बलूच उग्रवादियों ने मंगलवार को एक सुरंग में हमला कर इस रेलगाड़ी पर कब्जा कर लिया था। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने जियो न्यूज को बताया कि क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाके के पास ट्रेन पर हुए हमले में 70 से 80 उग्रवादी शामिल थे। सभी ने आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैंl
उन्होंने फर्जी खबरों के खिलाफ भी चेतावनी दी और कहा कि इलाके में मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क काम नहीं कर रहा हैl मीडिया में प्रसारित सभी वीडियो क्लिप फर्जी हैं। चौधरी ने कहा कि यात्रियों में नागरिक, सरकारी कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि जब तक सभी यात्रियों को बचा नहीं लिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।