[Team Insider]: भारत के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मैं बिल्कुल फिट हो गया हूं। इसका मतलब ये है कि वे तीसरे और अंतिम टेस्ट में कप्तानी करते फिर से दिखेंगे। वहीं उन्होंने तेज गेंदबाज सिराज को लेकर भी बड़ी बात कही है। विराट ने उनके खेलने पर रिस्क की बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट के लिए मैच के लिए तैयार हैं। आप एक तेज गेंदबाज को खेलने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।’
कोहली का कप्तानी करते हुए 100वां मुकाबला खेलेंगे
बता दें कि कप्तान विराट दूसरे जोहान्सबर्ग टेस्ट में नहीं खेले थे। उनके पीठ में दर्ज था। अब वे बिल्कुल ठीक हो गए हैं। 11 जनवरी, मंगलवार से खेले जाने वाले केपटाउन टेस्ट (Capetown Test) के लिए वे तैयार हैं। वहीं मोहम्मद सिराज भी चोटिल हैं और वे अभी तक खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। ज्ञात हो कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंख्ला में अभी दोनों ही टीम बाराबरी पर है। तीसरे और निर्णायक टेस्ट से पहले भारतीय टीम कड़ा अभ्यास कर रही है। विराट कोहली का कप्तानी करते हुए यह 100वां मुकाबला होगा। वे इस मैच को हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे।