[Team Insider]: बिहार में हर दिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus New Cases In Bihar) की रफ्तार तेज हो रही है। लोग अब संक्रमण से दम भी तोड़ रहे हैं। संक्रमण अब बच्चों को भी अपने रडार में ले रहा है। मंगलावार को राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 5 हजार 908 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 0-9 वर्ष के 1.9 फीसद बच्चे संक्रमित हो रहे हैं।
राजधानी पटना में मिले 2136 केस
मंगलवार को राजधानी पटना में कुल 2529 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें 86 फॉलोअप केस हैं। मतलब ये कि वैसे मरीज जो पहले से संक्रमित थे, उनकी COVID19 की जांच दोबारा जांच की गई है। 2529 मरीजों में 310 पटना के बाहर के हैं। यानि पटना की बात करें तो 2136 मरीज मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। पटना जंक्शन से एयरपोर्ट तक सख्ती बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले मरीजों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है।
अन्य राज्यों की रिपोर्ट
20 से 29 वर्ष के लोगों में ज्यादा संक्रमण
वहीं 10 से 19 वर्ष के युवाओं का संक्रमण अनुपात 10.0% है। 20 से 29 वर्ष के लोगों का अनुपात 20.0% है। 30 से 39 वर्ष के युवा का अनुपात 23.9% है। 40 से 49 उम्र के व्यक्ति 15.2% हो रहे हैं संक्रमित हो रहे हैं। 50 से 59 उम्र वाले लोगों में 12.2 फीसद संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। वही 60 वर्ष से ऊपर वाले 8.2 फीसद हो रहे हैं संक्रमित पाए जा रहे हैं।
पिछले 24 घंटों में क्या रहा हाल
पिछले 24 घंटों में 1790 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। रिकवरी दर कल की तुला और नीचे आ गई है। यह अब 95.08 फीसद हो गई है। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 51 हो गई है।
राज्य में पांच मरीजों ने तोड़ा दम
वहीं राज्य में पांच मरीजों की मौत होने की भी खबर है। पटना के NMCH में एक 65 वर्षीय पुरानी उच्च रक्तचाप व टाइप 2 मधुमेह के रोगी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं एक और 70 वर्षीय मरीज को बेहोशी की स्थिति में भर्ती कराया गया था उसे भी संक्रमण के कारण दम तोड़ना पड़ा। पटना के साईं अस्पताल में भी एक कोरोना संक्रमित व मल्टी ऑर्गन फेल्योर होने के कारण एक मरीज की मौत हुए है। पीएमसीएच में भी एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके अलावा भागलपुर में भी एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है।