Team Insider: पटना में एक बार फिर से पुलिस(Police) पर हमला(Attack) हुआ है। दरअसल यह पूरी घटना पटना के रामकृष्णा नगर(Ramkrishna Nagar) थाना क्षेत्र के चांगर मोड़ के पास घटी हैं। जहां नालंदा के नगरनौसा थाना से पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीं इस घटना में नगरनौसा थाने के सहायक अवर निरीक्षक गणेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पटना के रामकृष्णा नगर में छिपा था ठग
दरअसल नगरनौसा थाना की पुलिस एक शातिर ठग को गिरफ्तार करने पटना के रामकृष्णा नगर इलाके में पहुंची थी। ठग को नगरनौसा ले जाने के दौरान, उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और गिरफ्तार शातिर ठग को भी छुड़ा कर भगा दिया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गणेश राय ने बताया कि अशोक कुमार नाम के एक शातिर ठग जिस पर पैसा धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है। उसके पटना के रामकृष्णा नगर थाने में छुपे होने की सूचना मिली।
पुलिस पर हमला
सुचना मिलते ही वह पुलिस टीम को लेकर रामकृष्णा नगर थाना पहुंचे। जिसके बाद कारवाई करते हुए इसी इलाके से अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसकी उपस्थिति रामकृष्णा नगर थाने में दर्ज करवाई गयी। जिसके बाद पुलिस अपराधी को लेकर नगरनौसा थाना जाने लगी। तभी चांगड़ मोड़ के पास घात लगाए उस ठग के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। साथ ही ठग के परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। बता दें की इस घटना में नगरनौसा थाने के सहायक अवर निरीक्षक का सर फट गया और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। वहीं मौका पाते ही ठग के परिजनों ने अशोक को पुलिस की गाड़ी से निकालकर भगा दिया।