[Team Insider]: तालिबान ने ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को ललकारा है। यहां के कार्यकारी रक्षामंत्री मुल्ला मो. याकूब मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के विमानों और हेलीकॉप्टरों को इन दोनों देशों को लौटा देना चाहिए। विमान पिछली सरकार के सत्ता से जाने के बाद पड़ोसी देशों में ले जाए गए हैं। तालिबान ने स्पष्ट कहा कि हम कमजोर हो सकते हैं पर डरपोक नहीं हैं।
हम अपने विमानों को वापस लेकर रहेंगे
तालिबान ने कहा कि हम अपने 40 से ज्यादा विमानों को वापस लेकर रहेंगे। काबुल में अफगानिस्तारी पायटलों और एयरफोर्स कर्मियों को संबोधित करते हुए मुजाहिद ने कहा कि यदि ताजिस्तिान और उज्बेकिस्तान ने उनके विमान नहीं लौटाए तो वो कार्रवाई करेंगे। अफगानिस्तान के रक्षामंत्री ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि वे हमलोगों के धैर्य का इम्तेहान नहीं लें। मुजाहिद ने देश छोड़कर नहीं जाने वाले अफगानिस्तानी वायुसेना के पायलटों एवं इंजीनियरों को शुक्रिया भी कहा। जो पिछले माह में देश छोड़ गए, उनसे वापस लौटने की अपील की।
यह भी पढ़ें : ठग को ले जाती पुलिस पर हमला