[Team Insider]: शुक्रवार को राज्य में पिछले 24 घंटों में 6541 नए कोरोना मरीजों (New COVID19 Cases In Bihar) मिले। गरूवार की तुलना में आज 148 संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। सबसे अधिक मामले राजधानी पटना में हीं दर्ज हुए हैं। यहां पर 2116 मरीज मिले हैं। हालांकी गुरूवार की तुलना में पटना में 159 मरीज कम हुए हैं। बीते दिन राजधानी में 2275 मामले सामने आए थे।
पटना के बाद मुजफ्फरपुर में (498) और बेगूसराय में (258) मामले सबसे अधिक हैं। पटना में पॉजिटिविटि रेट 23.02 से घटकर 21.66 पर आ गई है। यानि कि 1.36 फीसद की गिरावट आई है।
वहीं विगत 24 घंटों में राज्य भर में कुल 1 लाख 82 हजार 538 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में पॉजिटिविटि रेट 3.58 हो गई है। पिछले दिन के मुकाबले यह 0.8 फीसद बढ़ी है। वहीं राज्य भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 34084 हो गई है। इसमें सबसे अधिक पटना में 13 हजार 927 हैं। वहीं राज्य के चार जिलों में एक हजार से अधिक सक्रिय मामले भी हैं। इसमें गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले शामिल हैं।
Also Read: Ranchi : बढ़ती महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, पेट्रोल में प्रति लीटर 25 रुपए छूट देने की कवायद तेज