[Team Insider]: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सर्वे के आधार पर टिकट बांट रही है। अब तक पार्टी 6 बार सर्वे करा चुकी है। सर्वे में जिन विधायकों से जनता के नाखुश होने की जानकारी दी गई है, उन्हें पार्टी का मौका नहीं देने वाली है। ऐसे नौ विधायक हैं। कांग्रेस 77 सीटों में से 68 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर चुकी हैं। एक-दो दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, पांच सांसदों को विधायक का उम्मीदवार बनाया सकता है।
चार बार स्क्रीनिंग कमेटी की हो चुकी है बैठक उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चार बार बैठक हो चुकी है। इस कमेटी ने केंद्रीय चुनाव समिति को 77 उम्मीदवारों के नाम बताए हैं, लेकिन अब तक फाइनल सूची नहीं बनी है। आम आदमी पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। भाजपा का ध्यान अभी उत्तर प्रदेश चुनाव पर है। यहां के लिए पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है।