[Team Insider]: भारत की 16 साल की तसनीम मीर दुनिया की नंबर एक जूनियर एकल बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं हैं। पहली भारतीय हैं, जिन्हें यह स्थान हासिल हुआ है। पीवी सिंधु और साइना नेहावाल को यह रैंकिंग नहीं मिली है। तसनीम मीर के पिता इरफान मीर बैडमिंट के कोच हैं। उनके भाई मो.अली मीर भी राज्यस्तरीय खिताब जीत चुके हैं।
2017 में शुरू की थी ट्रेनिंग
तसनीम मीर ने 2017 में ग्रेटर नोएडा की पुलेला गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की थी। 2020 में इन्होंने गुवाहट की असम बैडमिंट अकादमी में एडमिशन लिया। यहां ट्रेनिंग की। तसनीम मीर ने कहा कि मैं अब से पूरी तरह सीनियर सर्किट पर ध्यान केंद्रित करूंगी। अभी मैं ईरान और युगांडा में फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए उत्सुक हूं। अब मैं अपनी सीनियर रैंकिंग को सुधारना चाहती हूं। यह भी कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर दी तो टॉप 200 में शामिल हो सकती हूं।
7 सात साल की उम्र से जा रहीं स्टेडियम
तसनीम मीर ने कहा कि मैं जब सात साल की थी तो पापा के स्टेडियम जाया करती थी। तब मैं मनोरंजन के लिए खेलती थी। फिर धीरे-धीरे पापा के साथ प्रैक्टिस करती गई। पापा मेरे पहले बैडमिंटन साथी हैं।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दिया