[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे। पहले अयोध्या से चुनाव लड़ना पक्का माना जा रहा था। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी पर चुटकी ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- कभी कहा मथुरा… कभी कहा अयोध्या… और अब कह रहे हैं… गोरखपुर… जनता से पहले इनकी पार्टी ने ही इनको वापस घर भेज दिया है… दरअसल इनको टिकट मिली नहीं है, इनकी वापसी की टिकट कट गयी है। यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा। बाइसमें बाइसिकल
योगी ने दिया जवाब
सुनो बबुआ! 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री @myogiadityanath महाराज के लिए समूचा प्रदेश ही उनका घर है। और यही प्रदेशवासी 10 मार्च को उन्हें पुनः अपना अभिभावक भी घोषित करने जा रहे हैं। तुम्हारा क्या होगा ‘बबुआ’? तुम तो ‘न घर के रहोगे न घाट के…’
यह भी पढ़ें : Punjab Election: मुख्यमंत्री की अपील-कम से कम एक हफ्ते स्थगित हो चुनाव
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided