[Team Insider]: बिहार के वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान किया है। मुकेश सहनी ने गृहमंत्री अमित शाह पर अपने साथ बंद कमरे में हुई बातचीत का जीक्र किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने आरक्षण देने की बात कही थी। वो बातचीत को सार्वजनिक करें। अगर वो आज भी निसादों को आरक्षण देने की बात कह दें तो मेरा बिना कोई शर्त भाजपा को ही समर्थन मिलेगा। इन सभी पर इनसाइडर लाइव की कोमल ने मुकेश सहनी से बातचीत की। कोमल ने सहनी से पूछा कि उत्तर प्रदेश में निसादों का वोट आपको क्यों मिले। इस सवाल पर सहनी ने कहा कि भाजपा को क्यों मिले। वो तो हमारे जात वाले भी नहीं है। अमित शाह जी ने बंद कमरे में गुमराह करने वाली बात की। वो इसे सार्वजनिक कर दें। हम साथ हो जाएंगे।
लालू को चाचा और तेजस्वी को अपना छोटा भाई बताया
सहनी से सवाल किया कि तेजस्वी को आपने अपना छोटा भाई बताया है। उन्होंने कहा कि वो लालू यादव के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। अगर विचारधारा मिल जाएगी तो हम लोग एक साथ हो लेंगे। हम उनके विचार पर जीने वाले लोग हैं। हमलोग पहले भी साथ काम कर चुके हैं। तेजस्वी चाहते हैं कि वो अकेले मुख्यमंत्री बनें। अकेले बिहार में राज करें। बस यही दूरी है। हम कहते हैं कि सब लोग मिलकर साथ काम करें।
You Can Watch The Exclusive Interview Here: मुकेश सहनी का आरोप VIP पार्टी को कमज़ोर कर रही BJP, तेजस्वी को बताया अपना छोटा भाई