Team Insider: भारत की टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा(Sania Mirza) ने आज यानी 19 जनवरी बुधवार को रिटायरमेंट प्लान(Retirement Plan) की बात कही। सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद संन्यास की घोषणा की।
2022 होगा आखिरी सीजन
सानिया मिर्जा ने कहा कि मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि मैं इस सीजन भी पूरा खेल पाऊंगीया नहीं। बता दें की स्लोवेनिया की काजा जुवान और तमारा जिदानसेक ने पहले दौर में मिर्जा और किचेनोक को 6-4, 7-6 से हराया। जिसके बाद मिर्जा ने प्रेस के सामने संन्यास की बात कही।
सानिया ने किए कई खिताब अपने नाम
हालांकि सानिया मिर्जा ने 2016 में महिला डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।