[Team Insider]: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पानागड़ रेलवे स्टेशन (Panagarh Railway Station) पर रेल पुलिस को एक बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी है। पानागड़ रेल पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली मिथिला एकप्रेस (Mithila Express) पकड़ने के लिये खड़े दो लोगों को तीन बैग में भरे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
बंगाल से बिहार शराब की तस्करी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे
पुलिस के मुताबिक ट्रेन के सहारे बंगाल से बिहार शराब की तस्करी करने की सुचना मिली थी। जिसके मुताबिक तस्कर अवैध शराब की तस्करी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। आज भी तस्कर शराब की इस खेप को बिहार खपाने की फिराक में थें। इससे पहले तस्कर अपने मंसूबों मे कामयाब होते तस्करी की घटना की खबर रेल पुलिस को लग गई और रेल पुलिस ने तस्करों पकड़ लिया। रेलवे पुलिस अधिकारी प्रणव कुमार दास ने बताया की उनको गुप्त सुचना मिली थी की दो लोग मिथिला एक्सेप्रेस ट्रेन से बंगाल से बिहार शराब की करीब 60 बोतलें सप्लाई करने वाले हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर तस्करों को रेलवे स्टेशन से रंगे हाथ शराब की बोतलों के साथ धर दबोचा।
पियक्कड सम्मलेन करवाने की घोषणा की थी
ऐसे मे रेल पुलिस यह अनुमान लगा रही है की बिहार के सिवान जिले मे स्थित गाँधी मैदान में बड़हड़िया विधानसभा से जदयू के पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह ने पिछले दिनों पियक्कड़ सम्मलेन करवाने की घोषणा की थी। जिस पियक्कड़ सम्मलेन में उन्होंने बिहार के तमाम पियक्कड़ों को शामिल होने का नेवता भी दिया था। उन्होंने अपने घोषणा मे यह कहा था की पियक्कड़ सम्मेलन मे हर तरह की शराब उपलब्ध होगी उन्होंने कहा की इस सम्मेलन से यह पता चल पायेगा की बिहार मे कितने पीने वाले हैं और कितने लोग बिना पीने वाले हैं। कहीं ऐसा तो नहीं की बिहार मे होने वाली पियक्कड़ सम्मलेन मे बंगाल से शराब की खेप पहुंचाने का कार्य चल रहा था। पुलिस इस पुरे मामले मे गंभीरता से जाँच कर रही है।