[Team Insider]: भोजपुर जिले के सोन दियारे में बालू घाट पर कब्जे को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों ओर दर्जनों राउंड फायरिंग में दो की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। मृतकों में एक की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज बेहरिया अंतर्गत कम्हरिया कला गांव निवासी 40 वर्षीय दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
कमालुचक दियारा में गरजीं बंदूकें
कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालुचक दियारा में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में यह भिड़ंत हुई है। घाट से बालू उठाव को लेकर कई दिनों से तनाव का माहौल था। घटना की सूचना पर एएसपी हिमांशु आधा दर्जन थानों की पुलिस के बालू घाट पर पहुंचे। यहां दो लोगों का शव पड़ा था। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि एक हफ्ते से लगातार गोलीबारी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घाट से वैद्य तरीके से तीन ही ट्रैक्टरों का चालान कटा है।
यह भी पढ़ें : Supaul: कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने धर दबोचा लुटेरों को
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided