[Insider Live]:पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर 24 जनवरी को RRB-NTPC को लेकर छात्रों के हंगामे मामले में पटना के खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आंदोलन के लिए छात्रों को उकसाने और उन्हें हिंसा के प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के बयान पर खान सर, एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर तथा बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालकों के खिलाफ पटना के पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पत्रकार नगर थाने के थानेदार की शिकायत पर दर्ज इस एफआईआर में चार गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना विभिन्न कोचिंग संचालकों और अज्ञात 300-400 लोगों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मजमा लगाकर सड़क को बाधित करने, दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने तोड़फोड़ करने और यातायात और लोकमार्ग को बाधित करने आदि के आरोप आईपीसी की धारा 147/148/149/151/152/186/187/188/323/332/353/504/506/120 बी अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।