[Team Insider]: विशेष न्यायाधीश सतर्कता (Special Judge Vigilance) पटना के माननीय न्यायालय द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर आज नवादा और पटना में अखिलेश्वर प्रसाद (Akhileshwar Prasad) के सरकारी परिसरों में तलाशी चल रही है। अखिलेश्वर प्रसाद रेंज अधिकारी, पर्यावरण एवं वन विभाग (Environment and Forest Department) में कार्यरत हैं। इनके खिलाफ बिहार सरकार (Bihar Government) के पीसी अधिनियम की धारा 13(बी) आर/डब्ल्यू 13(2) के तहत धारा के साथ पठित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आय से अधिक संपत्ति में तलाशी वारंट जारी
विशेष सतर्कता इकाई, बिहार पटना ने श्री अखिलेश्वर प्रसाद रेंज अधिकारी, पर्यावरण एवं वन विभाग, बिहार सरकार के खिलाफ पीसी अधिनियम की धारा 13(बी) आर/डब्ल्यू 13(2) के तहत धारा के साथ पठित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। आय से अधिक संपत्ति के कब्जे के लिए 27 जनवरी 2022 को 120 आईपीसी विशेष न्यायाधीश सतर्कता पटना के माननीय न्यायालय द्वारा तलाशी वारंट जारी किया है। इस आधार पर आज नवादा और पटना में उनके सरकारी परिसरों में तलाशी चल रही है। पासपोर्ट कार्यालय के सामने डीके 301 प्रकाशदीप एन्क्लेव आसियाना एन्क्लेव दीघा रोड़ पटना स्थित आवास से नकद व जेवर बरामद किये गए हैं। तलाशी अभी जारी है।
12 बैंक अकाउंट एवं 10 पास बुक मिले
आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी के दौरान अभी तक 34 लाख रुपया के अलावा चल-अचल सम्पति खरीदने के दस्तावेज मिले हैं। साथ हीं 80 लाख रूपये के सोना चांदी के ईंट भी बरामद की गई है। इनके नाम पर पटना में एक फ़्लैट तथा तीन मंजिला मकान भी है। अभियुक्त के पास 12 बैंक अकाउंट एवं 10 पास बुक और कई फिक्स डिपोजिट मिल हैं। प्राप्त कागजातों से पता चलता है कि उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर जो आरोप लगाए गए हैं वह उससे भी ज्यादा है जानकारी के अनुसार अबतक इस बात के प्रमाण मिले हैं कि अभियुक्त अपने और अपने परिजनों के नाम करोड़ों रूपये का निवेश किया है।