साल 2025 आज अपने आखिरी पड़ाव पर है। कल से नया साल 2026 दस्तक देगा, लेकिन बिहार की राजनीति में एक सवाल ऐसा है जो पुराने साल के साथ खत्म नहीं हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री (Nishant Kumar Political Entry) को लेकर चल रही चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। नए साल से पहले पटना की सड़कों पर लगे पोस्टरों ने इस बहस को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

राजधानी पटना में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों के जरिए निशांत कुमार से सीधे तौर पर राजनीति में आने की अपील की गई है। पोस्टर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल की ओर से लगाए गए हैं, जिनमें नए साल और मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ एक राजनीतिक संदेश भी छिपा हुआ है। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार, अब पार्टी के अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें निशांत कुमार।’ यह पंक्तियां साफ तौर पर जदयू के भीतर नई पीढ़ी के नेतृत्व की मांग को दर्शाती हैं।
दरअसल, जदयू लंबे समय से इस चुनौती का सामना कर रही है कि पार्टी के भविष्य की कमान अगली पीढ़ी को कैसे सौंपी जाए। नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में दशकों से केंद्रीय चेहरा रहे हैं, लेकिन उम्र और बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच यह सवाल लगातार उठता रहा है कि पार्टी का अगला चेहरा कौन होगा। ऐसे में निशांत कुमार को लेकर समय-समय पर उठने वाली चर्चाएं केवल पारिवारिक राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जदयू के संगठनात्मक भविष्य से भी जुड़ी हुई हैं।
अचानक बिगड़ी तेजप्रताप यादव की तबीयत, कंकड़बाग के मेडिवर्सल हॉस्पिटल में कराया इलाज
पोस्टरों की भाषा और संदेश यह संकेत देते हैं कि पार्टी के एक वर्ग को लगता है कि निशांत कुमार की एंट्री से जदयू को युवा वर्ग में नई ऊर्जा मिल सकती है। बिहार की राजनीति में युवा मतदाता लगातार निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं और सभी दल इस वर्ग को साधने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में निशांत कुमार को ‘नेक्स्ट जेनरेशन’ के तौर पर पेश करने की कोशिश को इसी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि, अब तक न तो निशांत कुमार की ओर से और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान आया है। नीतीश कुमार पहले भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वे परिवारवाद की राजनीति के पक्ष में नहीं हैं। इसके बावजूद, हर कुछ महीनों में पोस्टर, बैनर और बयानों के जरिए यह मुद्दा फिर से सामने आ जाता है, जिससे यह साफ है कि जदयू के भीतर और बाहर दोनों जगह इस सवाल को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।






















