[Team Insider]: 25 जनवरी मंगलवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के (Coronavirus New Cases In Bihar) 2362 नए मरीजों की पहचान की गई। सोमवार की तुलना में 541 मरीज बढ़े हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटो में 1 लाख 50 हजार 134 सैंपलों की जांच की गई। इसी दौरान 24 घंटो में कुल 2420 मरीज ठीक हुए। राजधानी पटना में मंगलवार को कुल 284 मामले सामने आए। वहीं पटना में पॉजिटिविट रेट 5.63 फीसद है।
सभी जिलों कितने मामले आए

पटना के अलावा सूबे में पांच जिलों में कोरोना के अभी 100 से ज्यादा मामले हैं। पूर्वी चंपारण (119), मधुबनी (101), मुजफ्फरपुर (112), पूर्णिया (253) और समस्तीपुर (206) में मामले पाए गए।
पिछले 24 घंटो में क्या रहा

बीते 24 घंटों में 1 लाख 50 हजार 134 मरीजो की जांच की गई। सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार 770 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 2420 मरीज ठीक भी हुए है। रिकवरी दर 96.69 फीसद है।