जहानाबाद स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार को 24 बाल कैदी फरार हो गए। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है. कि कुछ कैदियों के अभिभावक अवैध रूप से सिम कार्ड उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने इस गतिविधि को रोकने का प्रयास किया, जिस पर कैदी और उनके परिजन उग्र हो गए और घटना को अंजाम दिया।
प्रशासनिक जांच में पाया गया है. कि बाल सुधार गृह में तैनात होमगार्ड, बीसैप के सिपाही और अधीक्षक स्तर पर गंभीर लापरवाही बरती गई। जिला प्रशासन ने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार हुए 24 में से 4 बाल कैदियों को बरामद कर लिया है। शेष 20 की तलाश के लिए विशेष सर्च टीम गठित की गई है। यह टीम विभिन्न संभावित स्थानों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है. कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की बात कही गई है।





















