गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संचालक और मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद का बेटा हाफिज तल्हा सईद (Hafiz Talha Saeed) को आतंकवादी घोषित कर दिया गाया है। हालांकि गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, 1967 के तहत तल्हा सईद को नामचीन आतंकवादी घोषित करार कर अधिसूचना जारी की गई है।
आतंकी संगठन का प्रधान
बता दें कि नामित आतंकवादियों की सूची में हाफिज तल्हा का नाम शामिल कर दिया गया है। वहीं उस सूची में उसके पिता भी 32वें नंबर पर शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार तल्हा सईद आतंकी संगठन के मौलवी विंग का प्रधान है।
कर रहा था भारत के खिलाफ जिहाद का प्रचार
वहीं जारी हुए अधिसूचना के अनुसार, 46 वर्ष का हाफिज तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में अपने गलत इरादों को साकार करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में कारिंदों को भर्ती करना, धन एकत्रित करना और हमलों कि तैयारीयों में लगा हुआ था। साथ ही इस अधिसूचना में बताया गया है कि वह पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के अलग अलग ठिकानों का भी हमेशा जायजा लेते रहता था। साथ ही अमेरिका, भारत, इजराइल और अन्य पश्चिमी देशों में भारत के खिलाफ जिहाद का प्रचार करने में लगा हुआ है ।
नामित आतंकवादियों में ए नाम शामिल
हालांकि भारत द्वारा नामित आतंकवादियों में मौलाना मसूद अजहर, हाफिज मुहम्मद सईद, दाऊद इब्राहिम कास्कर, छोटा शकील और टाइगर मेमन जैसे अन्य नाम शामिल हैं।