रांची: मंगलवार को JSSC यानी झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 289 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज यानी अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे। इसके लिए कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन में आयोजित किया जाएगा। नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत CM जिन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटेंगे, उन पदों में गार्डन सुपरिटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर और लीगल असिस्टेंट के पद शामिल हैं। राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत कुल 289 पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
अमित शाह और सम्राट चौधरी ने बताया- बिहार की बर्बादी के लिए नीतीश जिम्मेदार ! RJD ने शेयर किया वीडियो
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। इसी बीच राजद (RJD) ने...