Team Insider: गलत और नशीले दवाओं की बिक्री करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में मुंबई पुलिस रही कामयाब। बता दें की मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच को वहां के एंटोप हिल(Antop Hill) इलाके में नशीली दवाओं की बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने करवाई कर एनडीपीएस अधिनियम(NDPS Act) के तहत 3 ड्रग तस्कर(Drug Dealer) को गिरफ्तार किया। साथ ही 16 करोड़ रुपये की मेथाक्वालोन(Methaqualone) की बरामदगी की गई।
Mumbai: लाउडस्पीकर विवाद के बीच हनुमान जयंती पर ‘महा आरती’ करेंगे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे कल शाम छह बजे हनुमान जयंती के अवसर पर पुणे में महाआरती...