घटना गोपालगंज (Gopalganj) की है जहां फिर से जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है। गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसई और सोनवलिया गांव में संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई अन्य लोग बीमार पड़े है। सभी बीमारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का दावा है कि तीनों लोगो की मौत शराब पीने से कारण हुई है। वहीं जिला प्रशासन ने मौत के कारणों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मृतकों की पहचान
वहीं मृतकों की पहचान बसई गांव के 30 वर्षीय देवेंद्र शर्मा और 45 वर्षीय रमेश महतो के रूप में की गई है। वहीं एक मृतक की पहचान सोनवलिया निवासी जय किशन यादव के रूप में की गई है। हालांकि जो 2 लोग बीमार है उसमें 25 वर्षीय राजेश्वर सिंह, एकडेरवा से और अजान मिया, सिरसा से शामिल है।
घर में मातम का माहौल
बताया जा रहा कि बैकुंठपुर के बसई निवासी मृतक देवेंद्र शर्मा के पिता का दावा है कि उनका बेटा कल से ही घर से मजदूरी करने निकला था। जहां उसे किसी ने शराब पिला दिया। शराब पीने के बाद ही उसकी तबियत खराब होने लगी। वहीं बेटे कि ऐसी हालत देख परिजनों ने उसका इलाज कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गोपालगंज का चौथा शराबकांड
बता दें कि गोपालगंज में शराब कांड में हुए मौतों की यह चौथी घटना है। इससे पहले 2016 में नगर थाना के खजुर्बानी में भी शराब कांड हुआ था। उसमें 19 लोगों की मौत हुई थी। फिर 2020 में विजयीपुर के मझौलिया में शराबकांड में 6 लोगो की मौत हुई थी। फिर मोहम्मदपुर में 9 लोगो की मौत हुई थी। जिसके बाद अब बैकुंठपुर में शराबकांड का मामला एक बार फिर से सामने आया है। वहीं बरहाल जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में बात करने से बच रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।