बिहार के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर दियारा में आकाशीय बिजली ने कोहराम मचा दिया। बीती रात तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। ठनका से मरने वाले तीनों व्यक्ति एक ही परिवार से थे. ऐसे में इस घटना से मृतकों के परिजनों का हाल-बेहाल हो गया है। वहीं चार लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका बख्तियारपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है।
पाकिस्तान हमला किया तो कैसे बचेंगे.. सरकार ने देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी किया
मिली जानकारी के अनुसार रामानंद राय दियारा में अपने खेत में गेहूं और भूसा लोड कर रहे थे। तभी रात 11 बजे अचानक बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश होने पर सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे बैठ गए। तभी अचानक ट्रैक्टर पर बिजली का ठनका गिरने से रामानंद राय उम्र 60 वर्ष, सुबोध प्रसाद और रितेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल लोगों का बख्तियारपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है।