पटना साहिब में 359वें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व (Patna Sahib Prakash Parv) को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह श्रद्धा और तैयारी के रंग में रंग चुका है। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन और रेलवे सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। इसी कड़ी में पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर रेल एसपी राजीव रंजन ने सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा की, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि इस बार प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा सख्त और आधुनिक होगी।

रेल एसपी ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जिला प्रशासन, स्थानीय थाना और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी बैठक कर हर पहलू पर मंथन किया। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो और असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह लगाम लगे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्टेशन परिसर और उसके आसपास सुरक्षा घेरा और मजबूत किया जाए, ताकि भीड़ के दबाव में भी व्यवस्था चरमराने न पाए।
प्रकाश पर्व के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही बॉडी वॉर्न कैमरों की तैनाती भी बढ़ेगी, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। रेल एसपी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और सुरक्षा बल चौबीसों घंटे सतर्क रहेंगे।
बिहार में ट्रैकिंग डिवाइस के बिना चले तो खैर नहीं.. 48 हजार नेशनल परमिट गाड़ियों में सिर्फ 2% ट्रैक
यात्रियों की सुविधा को भी इस बार प्राथमिकता में रखा गया है। स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और सहायता तुरंत मिल सके। ठंड के मौसम को देखते हुए स्टेशन परिसर के बाहर अलाव की व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। गुरुद्वारा जाने वाले वाहनों के लिए अलग पार्किंग की योजना बनाई जा रही है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं रात के समय सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादारों के साथ महिला और पुरुष पुलिस बल की संयुक्त तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी भय के दर्शन कर सकें।


















