पटना विश्वविद्यालय के फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, जूलॉजी और बॉटनी के छात्रों ने आकाश बायजूस के चयन प्रक्रिया में असिस्टेंट लेक्चरर पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद 26 छात्रों का इंटरव्यू के लिए चयन हुआ। इनमें से 4 छात्रों का चयन किया गया। चयनित 4 छात्रों में 3 छात्रों ने आकाश बायजुस में असिस्टेंट लेक्चरर पद के लिए ज्वाइन कर लिया है। जिसमें वार्षिक पैकेज 7,25,004 प्लस बोनस रू 3,00,000 है। चयनित अभ्यर्थियों में अल्का कुमारी, प्रिया कामता और मेघा शामिल हैं। अभ्यर्थियों के चयन होने पर परामर्श प्रशिक्षण एवं नियोजन कोषांग प्रो. डॉ. एसबी लाल ने कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी की ओर से बधाई दी है।
Monsoon Session of Bihar Legislature: कल अनुपूरक बजट से होगी सत्र की शुरुआत.. सरकार को घेरेगा विपक्ष !
Monsoon Session of Bihar Legislature: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार, 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 25...