बिहार में बहुचर्चित मटुकनाथ और जुली की प्रेम कहानी से लोग काफी अवगत है। इस बीच बिहार के समस्तीपुर में नई प्रेम कहानी सभी के जुबान पर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल 42 साल के शिक्षक ने अपनी ही छात्रा जिसकी उम्र 20 साल है उससे शादी रचा ली है। दोनों प्रेमी जोड़े ने मंदिर में जा कर साथ फेरे लिए है जिसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
शिक्षक के पहली पत्नी के निधन के बाद फिर रचाई शादी
इस मामले में बताया जा रहा है कि यह मामला समस्तीपुर के रोसड़ा बाजार के इलाके का है। जहां छात्रा श्वेता कुमारी रोसडा बाजार स्थित संगीत कुमार के कोचिंग में इंग्लिश पढ़ने जाती थी। कोचिंग के दौरान ही छात्रा और शिक्षक को प्यार हो गया। फिर दोनों ने शादी रचाई। वही एक- दूसरे के घर की दूरी भी लगभग 800 मीटर ही है। पहले दोनों जोड़े ने रोसड़ा थाने क्षेत्र के मंदिर में शादी रचा ली। जिसके बाद उन दोनों ने इस शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज भी कर लिया।
ऐसा बताया जा रहा है कि शिक्षक ने इससे पहले भी एक शादी रचा रखी थी, लेकिन कई वर्ष पहले उस पत्नी का देहांत हो गया। शिक्षक की यह दूसरी शादी है। आपको यह भी बता दें कि इस शादी के गवाह के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। शादी में आए लोगों ने ही वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। गुरु-शिष्या की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।