Bihar Transfer Posting: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 46 अंचलों में नए अंचल अधिकारी की पोस्टिंग की है। ये सभी विभिन्न बंदोबस्त कार्यालयों में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो व अन्य पदों पर पदस्थापित थे। अब विभाग ने अंचलों में प्रभारी अंचल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है।
अधिसूचना के अनुसार इनके नाम हैं
प्रवीण कुमार वत्स-खरीक, संजीव कुमार-कोढ़ा, विजय कुमार खजौली, राकेश कुमार-वैशाली, सतीश कुमार-जगदीशपुर (भागलपुर), चंदन कुमार-पटना सिटी, राकेश कुमार-जमालपुर, राजकुमार-सोनपुर, अनुज कुमार-औरंगाबाद सदर।
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को वेतनमान प्रमोशन.. अधिसूचना जारी
चंद्रशेखर कुमार-पीरपैंती, सुरेश कुमार-रहिका, अखिलेश कुमार-रहिका, अखिलेश चौधरी-जयनगर, संजय कुमार-डुमरिया, अर्चना कुमार-टेटिया बम्बर, मणि कुमार वर्मा-महुआ, अनिल प्रसाद सिंह-चैनपुर, प्रदीप कुमार-महनार, पंकज कुमार-फारबिसगंज। संजय कुमार गोह, लवली कुमारी-मोकामा एवं अमिता सिन्हा फतेहपुर।
अन्य अंचल अधिकारी हैं
अंशु प्रसून-बड़हरा, नेहा कुमारी-घोसवरी, आकाश कुमार रौनियार-सासाराम सदर, पुनीत कौशल-खगड़िया सदर-अभिषेक सिंह-शाहपुर पटोरी, आनंद प्रकाश-शाहपुर, भोला-सिरदला, शिबू-पथरघट, श्रुति राज-बेलछी, सुष्मिता आनंद-दीदारगंज, अविनाश कुमार-डिहरी, रजनीकांत-सोनवर्षा (सहरसा), प्रकाश कुमार-वजीरगंज, तरुण कुमार-मोतीपुर।
श्ंभू कुमार-शेखपुरा सदर, अनुपम कुमार सोनवर्षा(सीतामढ़ी), मृत्युंजय कुमार-ठाकुरगंंज, किशोरी चौधरी-गया, संजीव कुमार ठाकुर-मुरौल, सुकेश कुमार-इमामगंज, अमित कुमार-नीमचक बथानी, निशांत कुमार-पकड़ी बरावां, अनुज कुमार-पाटलिपुत्र, अमृत राज-रानीगंज, अभिषेक सौरभ-घनश्यामपुर।