भोजपुर जिले से एक चौंकाने वाली दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया है। जिसमें तीन की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना बिहिया थाना के बेनवलिया गांव की है। इस घटना की जानकारी के अनुसार, परिवार के मुखिया अरविंद कुमार जो बेनवालिया में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाते हैं ने अपनी दो बेटियों और दो बेटे के साथ जहर खा लिया।

बताया जा रहा है कि अरविंद की पत्नी का पिछले वर्ष निधन हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में थे और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण सकते में हैं और इस पर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस बड़े दर्दनाक कदम का कारण क्या था?
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक.. 30 सैनिक मारे, सेना के ऑपरेशन में 16 विद्रोही ढेर
सुबह सुबह हुए इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जहर खाने से अक्रांत जिंदा इलाजरत लोगों में (1) बच्चों के पिता अरबिंद कुमार, उम्र 50 साल, (2) आदर्श कुमार, उम्र 10, मृतक बच्चों का नाम (1) नंदनी कुमारी, उम्र 12,(2) टोनी कुमार, उम्र 6, (3) डौली उर्फ पलक कुमारी, उम्र 3 वर्ष है।