Bihar Crime Uncontrol: राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोज़ सुबह और शाम हो रही वारदातों की इसी कड़ी में बहादुरपुर इलाके में गुरुवार देर शाम एक बार फिर अपराधियों ने आतंक मचाया। अज्ञात बदमाशों ने इलाके में ताबड़तोड़ 4 से 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक महिला को गोली लग गई।
घायल महिला की पहचान बेबी देवी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को आनन-फानन में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया।
घटना के चश्मदीद और घायल महिला के भाई ने बताया कि दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर आए अपराधी किसी व्यक्ति से विवाद कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उसी वक्त पास में बैठी बेबी देवी को एक गोली लग गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात मौके पर डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां से एक खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में सघन छानबीन जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।