विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के बीच बड़ा फेरबदल किया है। इस प्रशासनिक बदलाव में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बिहार सरकार ने 6 आईपीएस आधिकारियों का तबादला किया है। इनकी पोस्टिंग SDPO के तौर पर हुई है। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पटना नगर में एसडीपीओ पद पर कार्यरत मो. मोहिबुल्लाह अंसारी को अब पटना का लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, शैलजा, जो 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और एएसपी वैशाली के पद पर थीं, को हिलसा (नालंदा) का एसडीपीओ बनाया गया है। 2022 बैच के ही अधिकारी संकेत कुमार, जो पहले एएसपी सारण के रूप में कार्यरत थे, को अब बिक्रमगंज (रोहतास) का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है।
अमित शाह के बिहार दौरे से पहले नीतीश सरकार ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग..
गरिमा, जो मुजफ्फरपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक थीं, को अब सरैया (मुजफ्फरपुर) का एसडीपीओ बनाया गया है। साक्षी कुमार, जो बेगूसराय में एएसपी के पद पर कार्यरत थीं, को अब बलिया (बेगूसराय) का एसडीपीओ बनाया गया है। वह भी 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इसके अलावा, 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी कोमल मीणा, जिन्हें पहले दरभंगा में एएसपी के पद पर तैनात किया गया था, को अब मसौढ़ी का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है।