Bihar News : कटिहार जिले में स्थित बाल सुधार गृह एक बार फिर से सुरक्षा चूक और लापरवाही के चलते सुर्खियों में है। बीती रात, बाल सुधार गृह से छह नाबालिग बच्चे खिड़की की ग्रिल काटकर फरार हो गए, जिससे प्रशासन और प्रबंधन में हड़कंप मच गया। घटना कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित बाल सुधार गृह की है, जहां रोज़ की तरह रात में भोजन के बाद सभी बच्चे अपने-अपने कक्षों में थे। इसी बीच छह नाबालिगों ने ग्रिल काटकर भागने की योजना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बाल सुधार गृह प्रशासन और जिला पुलिस हरकत में आई। सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

तीन की बरामदगी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंडखोरा थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग बच्चों को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य की तलाश अब भी जारी है। पुलिस टीमें संभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।
Bihar Police अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, सभी जिलों में बनेगा ‘शूटर सेल’: ADG कुंदन कृष्णन
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
बाल सुधार गृह में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी निगरानी होने के बावजूद इस तरह की घटना होना गंभीर प्रशासनिक चूक को उजागर करता है। यह इस वर्ष की तीसरी बड़ी घटना है, जब बाल सुधार गृह से नाबालिग फरार हुए हैं। इससे पहले भी दो बार बालिका सुधार गृह से बच्चियों के फरार होने की खबरें सामने आई थीं।
जांच और सुधार के दावे हवा में
पूर्व की घटनाओं के बाद जांच कमेटियों का गठन किया गया था और निरीक्षण भी हुआ, लेकिन न तो प्रबंधन में कोई बदलाव आया, न ही सुरक्षा के मानकों में कोई ठोस सुधार। एक बार फिर से इस घटना ने बाल सुधार गृह की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।