[Insider Live]: पटना हाईकोर्ट ने अलग-अलग जिलों के जजों पर कार्रवाई की है। सात जजों को काम करने से रोक दिया गया है। इनके न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकार छीन लिए गए हैं।
इन जजों पर हुई कार्रवाई
पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक अरुण कुमार द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि खगड़िया जिले के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज राज कुमार, मधुबनी के एडीजे इशरातुल्लाह, कटिहार के डीएलएसए के सचिव विपुल सिन्हा, बांका के एडीजे चंद्रमोहन झा, पटना के एडीजे शत्रुध्न सिंह, रोहतास के एडीजे परिमल कुमार मोहित और मुजफ्फरपुर पश्चिम के सब जज सह एसीजेएम सतीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से काम करने से रोका गया है।