इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आज आगाज हो जाएगा। ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे। आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था। आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा, वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा।
पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे।इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे। क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा।
तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी से गरमाई सियासत.. भड़के भाजपा के नेता, तिलक-टोपी पर उठा सवाल
PL 2025 सीजन का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। हालांकि आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले इस मैच से पहले मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कोलकाता भी शामिल है।
20-22 मार्च तक गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार सुबह से दोपहर तक बारिश की संभावना अधिक है, लेकिन शाम तक इसके कम होने की उम्मीद है। फिर भी, अगर बारिश जारी रही तो यह मैच में देरी या रुकावट पैदा कर सकती है, साथ ही उद्घाटन समारोह पर भी असर डाल सकती है। फैंस और टीमें मौसम के साफ होने की उम्मीद कर रही हैं ताकि सीजन का पहला मुकाबला निर्बाध रूप से शुरू हो सके।