भोजपुरी संगीत की दुनिया के नन्हे सितारे आर्यन बाबू ने अपनी आवाज और मासूमियत से सबका दिल जीत लिया है। रविवार को आयोजित जदयू के महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के सामने आर्यन ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
आर्यन की प्रस्तुति पर मुस्कुराए सीएम नीतीश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान मंच पर गा रहे आर्यन बाबू की ओर गया। सीएम खुद उनके पास पहुंचे, और आर्यन ने उनके लिए एक से बढ़कर एक गाने गाए। “सजा दो घर को रौशन सा मेरे सरकार आए हैं” से शुरुआत कर, आर्यन ने कहा, “सर, आपकी स्माइल और आंखें बहुत प्यारी हैं,” और फिर गाया, ” राजा जी अखिया बा नीला आसमान जइसन हो।”
इस प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री और उपस्थित नेता मुस्कुरा उठे। आर्यन की मासूमियत और प्रतिभा से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
आर्यन का खास अंदाज: ‘जिया हो बिहार के लाला’
कार्यक्रम के अंत में जब सीएम जाने लगे, तो आर्यन ने उन्हें रोकते हुए कहा, “सर, आपने बिहार के लिए बहुत अच्छा काम किया है। मेरे तरफ से एक गाना सुनिए।” इसके बाद आर्यन ने गाया, “जिया हो बिहार के लाला, जिया तू हजार साल।” मुख्यमंत्री इस प्रस्तुति से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने आर्यन को खूब आशीर्वाद दिया।
भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ मंच साझा कर चुके हैं आर्यन
बिहार के बक्सर जिले से ताल्लुक रखने वाले 8 साल के आर्यन बाबू ने न सिर्फ भोजपुरी गायकी में बल्कि अभिनय में भी अपनी पहचान बनाई है। वे पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी और अक्षरा सिंह जैसे बड़े सितारों के साथ मंच साझा कर चुके हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
आर्यन बाबू की यह प्रस्तुति न केवल उनके टैलेंट को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि भोजपुरी संगीत को नई पीढ़ी कितने आत्मविश्वास के साथ आगे ले जा रही है।