BOKARO: बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र के चिल्गडा आरईओ पथ के एक निजी स्कूल के सामने खाली मैदान में पुलिस ने अधजला शव बरामद किया है । ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे बड़ी बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या की गई हो और सबूत मिटाने के प्रयास से युवक के शव को सार्वजनिक स्थान पर कूड़े के ढेर में आग लगाकर फेंक दिया गया हो।
मृतक की पहचान भोला बाउरी के रूप में हुई है। जो पथरिया गांव का रहने वाला है। वह मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता था। आज सुबह जब लोग टहलने निकले तो कचरे के ढेर में उसके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल अभी ये मालूम नहीं हो पाया है कि हत्यारा कौन है और हत्या की वजह क्या है।
[slide-anything id="119439"]