भागलपुर में अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार को पुलिस ने महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीओ ने महिला को जमीन दाखिल खारिज के नाम पर बुलाया था, जहां सीओ ने महिला के साथ रे’प किया। नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा गया है। सीओ को नारायणपुर के बीडीओ के रुम से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है।
PPU में आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, 1.20 लाख सीटों के लिए होगा नामांकन
CO के साथ बदहवास हालत में मिली महिला
महिला का आरोप है कि सीओ ने महिला को दाखिल-खारिज के लिए बुलाया था। जब महिला वहां गई तो उसके साथ रे’प किया गया। किसी तरह महिला बाथरुम में छिपकर पुलिस को फोन किया। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और महिला के चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। काफी प्रयास के बाद दरवाजा खुलवाया गया तो महिला बदहवास हालत में थी। जिसके बाद
पुलिस ने सीओ को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद सीओ को नवगछिया महिला थाने के हाजत में रखा गया है। बता दें कि जिस कमरे में महिला के साथ रे’प किया गया वो कमरा बीडियो का था, घटना के एक दिन पहले बीडियो से छुट्टी पर था, सीओ ने उससे कमरे की चाबी ली थी। वहीं सीओ परिवार के साथ बीडीओ के कमरे के बगल में ही रहता है। घटना के वक्त बगल के कमरे में सीओ का परिवार मौजूद था। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बेडसीट, गमछा, टूटी हुई चूड़ियों के टुकड़े बरामद किए हैं। व महिला को टेस्ट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आगे जांच के बाद ही साबित होगा की महिला के साथ रे’प हुआ है या नहीं।
CO अक्सर महिला को करता था कॉल
पीड़ित महिला के पति का कहना है कि हम लोगों का दो कट्टा छः धुर जमीन है जिसमे से छः धुर में हम रह रहे हैं, उसका मोटेशन करा दिया गया था, लेकिन उसका मोटेशन रद्द हो गया। जबकि दो कट्टा का रद्द नही हुआ और उसका रजिस्ट्री हो गया। इसी मामले को लेकर जब सीओ से मिलने जाते तो बदतमीजी करते थे, कागज फेक देते थे। कुछ दिन वो इस काम को लेकर मेरी पत्नी को कॉल करके मिलने के लिए बुलाने लगे।आज भी उसने कॉल कर कहा कि मिलने आए आज काम हो जाएगा, जिसके बाद महिला का पति ने पत्नी को सीओ से मिलने के लिए मना किया। तो पत्नी ने कहा शायद आज वो काम कर दें, जिसके बाद वो सीओ से मिलने चली गई।
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी सुनील कुमार पांडे का कहना है कि मामला रे’प का है, पीड़िता कह रही है की मेरे साथ रेप हुआ है। जिसको लेकर जांच की जा रही है, सीओ को गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना नवगछिया के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के बगल वाली गली की हैं। महिला को सीओ के रूम से बरामद किया गया है। महिला का फोन आया था की वहां उसके साथ गलत हों रहा है, जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची और मौके से सीओ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। महिला का कहना है कि जमीन मोटेशन के काम से वो सीओ से मिलने आई थी यहां उसके साथ गलत किया गया।