RANCHI : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विकसित किए गए 80 उत्कृष्ट स्कूलों (स्कूल आफ एक्सीलेंस) में मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल में एक-एक मैनेजर की नियुक्ति होगी। इनका मुख्य काम स्कूलों में आधारभूत संरचना को बनाए रखना, बच्चों की सुरक्षा, साफ-सफाई सुनिश्चित करना तथा प्रिंसिपल को अकादमिक सहयोग प्रदान करना होगा। पहली बार किसी सरकारी स्कूल में मैनेजर की नियुक्ति होगी।
CBSE और ICSE के रिटायर प्रिंसिपल
मैनेजर के पदों पर सीबीएसई या आइसीएसई से संबद्ध स्कूलों, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय से रिटायर हो चुके प्रिंसिपल की नियुक्ति अनुबंध पर होगी। सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों के रिटायर प्रिंसिपल को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष निर्धारित की गई है।
लाइब्रेरियन भी रखे जाएंगे
80 उत्कृष्ट स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) की भी अनुबंध पर नियुक्ति होगी। प्रत्येक स्कूल में एक-एक अर्थात कुल 80 लाइब्रेरियन की नियुक्ति होगी। इसके लिए लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंस में बैचलर डिग्री अनिवार्य योग्यता होगी। मास्टर डिग्री तथा शैक्षणिक संस्थानों में अनुभव रखनेवाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। नियुक्त अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 26,500 रुपये मानदेय मिलेगा।